Monday, August 17, 2009

जून १४, २००९ का नाटक वाचन और गोष्ठी सुनिए


ओकविल जून १४, २००९ - पिछले वर्ष अगस्त में हिन्दी राइटर्स गिल्ड की स्थापना होने से लेकर आज तक निरन्तर इस संस्था की गतिविधियाँ गति पकड़ती जा रही हैं। कवि गोष्ठियाँ, साहित्यिक कार्यशालाएँ, नई विधाओं और प्रयोगवादी साहित्य को मंच प्रदान करना, अंतरजाल का भरपूर प्रयोग करना, कवि गोष्ठियों की एमपी३ फाईल को अंतरजाल पर लगाना ताकि दुनिया भर के लोग इसका आनन्द उठा सकें इत्यादि कदम हैं जो अभी तक कैनेडा की कोई साहित्यिक संस्था नहीं उठाए। पिछले माह इन्दु शर्मा ने इसी श्रृंखला में एक और कड़ी जोड़ी। उन्होंने अपने निवास पर एक कवि गोष्ठी का आयोजन २४ मई को किया। उस दिन उन्होंने स्वयं इसकी सदस्यता भी ग्रहण की।
हिन्दी राइटर्स गिल्ड का अगला कार्यक्रम १४ जून को ओकविल के पुस्तकालय में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के आरम्भ में भारत के तीन प्रसिद्ध कवियों, ओम प्रकाश आदित्य, नीरज पुरी और लाड़ सिंह गुज्जर की स्मृति में मौन रखा गया। इन तीन कवियों की सड़क दुर्घटना दो सप्ताह पहले मृत्यु हो गई थी।
इसके पश्चात बार नाटक वाचन (रेडियो नाटक) का प्रस्तुत किया गया। इस लघु नाटिका को डॉ. शैलजा सक्सेना ने लिखा था। इसे स्वर दिया स्वयं डॉ. शैलजा सक्सेना ने और आशा बर्मन ने। संगीत दिया उमंग सक्सेना और आशा बर्मन ने । आशा जी ने मैथिलीशरण गुप्त जी की एक कविता को भी स्वरबद्ध किया और गाया भी। उपस्थित सभी कवियों व कवयित्रियों ने अपनी रचनाएँ सुनाईं। इस दिन की गोष्ठी के प्रायोजक (स्पांसर) लता पांडे और नवीन पांडे थे। इस काव्य संध्या में भाग लेने वाले कवियों व कवयित्रियों के नाम इस प्रकार हैं – भगवत शरण श्रीवास्तव, दीप्ति अचला कुमार, पाराशर गौड़, संदीप त्यागी, निर्मल सिद्धू, आशा बर्मन, सरन घई, लाता पांडे, विजय विक्रान्त, इन्दु शर्मा, शैलजा सक्सेना, सुमन कुमार घई और भुवनेश्वरी पांडे। इस कार्यक्रम को नीचे दिए गए एमपी३ प्लेयर से सुन सकते हैं।

No comments:

Post a Comment