जीटीए पर छाया साहित्यिक इंद्रधनुष
हिन्दी राइटर्स गिल्ड का चौथा वार्षिकोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न
एक छोटे से अल्पाहार के अल्पविराम के बाद दर्शक सभागार में फिर से एकत्रित हुए और मानोशी चर्टजी ने रश्मिरथी के संदर्भ के बारे में बतलाया। नाटक का मंचन बहुत भावपूर्ण और कुशलता से हुआ। इस नाटक का निर्देशन डॉ. शैलजा सक्सेना ने किया था। एक घंटे इस नाटक में पता ही नहीं चला कि समय कम बीत गया। इसके बाद सभा के विसर्जन में धन्यवाद ज्ञापन विजय विक्रांत जी ने दिया। अंत में प्रीतिभोज हुआ और जिसके दौरान भी लोगों में नाटक की वाह वाह कर रहे थे।
सुखद और सुंदर अनुभव
ReplyDeletebahut-bahut badhai HWG ke samast sadasyon ko..
ReplyDelete